/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/15/GBL-Narsimha-Rao-31.jpg)
जीबीएल नरसिम्हा राव (ANI)
भारतीय जनता पार्टी के नेता जीबीएल नरसिम्हा राव ने राफेल मुद्दे पर कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की साख पर सवाल खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत ही गलत है और जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उन्हें पाकिस्तान की कोर्ट पर अधिक भरोसा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में उनका विश्वास नहीं है. उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और हाफिज सईद में विश्वास है पर भारतीय वायुसेना और सेना में उनका विश्वास नहीं है.
GVL Narasimha Rao, BJP: Rahul Gandhi is trying to call the credibility of SC in question, it's highly condemnable. He may have trust in Pakistani courts but he’ll not trust our SC. He can have faith in Imran Khan & Hafiz Saeed but he'll not trust IAF or Army. #RafaleDealVerdictpic.twitter.com/4Cs93sk4Kv
— ANI (@ANI) December 15, 2018
इससे पहले बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था, पीएसी (लोक लेखा समिति Public Accont Committee) के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि उन्हें सीएजी (CAG) रिपोर्ट नहीं मिली है. स्वामी ने कहा, अगर ऐसा है तो खड़गे को कोर्ट में शपथपत्र या रिव्यू पिटीशन दाखिल करना चाहिए. उन्हे कोर्ट में कहना चाहिए कि मुझे कमेटी की रिपोर्ट या उसकी कॉपी नहीं मिली है. वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं.
दूसरी ओर, सपा नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा, सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई न्यायालय नहीं है. जनता को इससे ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं है. JPC (संयुक्त संसदीय समिति) पर तो सुप्रीम कोर्ट की बात से पहले ही हमने मांग की थी. जंतर मंतर पर कहा था, जेपीसी बने. अब सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आ गया है तो बात खत्म.