समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को अमेठी से टिकट देने का बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। मामले उनके पति के खिलाफ हैं।
अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने जारी बयान में कहा कि गायत्री प्रजापति की पत्नी पर उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है, मामले उनके पति के खिलाफ हैं। आजम खां के खिलाफ ज्यादातर मामले भाजपा शासन में दर्ज किए गए थे। वहीं जहां तक नाहिद हसन का सवाल है, भाजपा (सरकार) ने उनके खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं।
सपा ने नाहिद हसन को कैराना सीट से और आजम खां को रामपुर सदर से प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही नेता जेल में हैं और वहीं से चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।
गायत्री की पत्नी महाराजी प्रजापति, आजम खां और नाहिद हसन को टिकट देने से अखिलेश यादव भाजपा के निशाने पर हैं। भाजपा का कहना है कि सपा जेल में बंद अपराधियों को टिकट दे रही है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी और उनके सहयोगी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लौटने से नहीं रोक सकते हैं और आरोप लगाया कि सपा अपराधियों को टिकट दे रही है। सपा प्रदेश में फिर से भाजपा के कमल को खिलने से नहीं रोक पाएगी।
कहा, सपा ने आगामी चुनाव के लिए जो उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उससे पता चलता है कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि गैंगस्टरों, अपराधियों, माफियाओं की पार्टी है। यूपी में चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को धमका रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS