Advertisment

मप्र में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आएगा कानून

मप्र में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आएगा कानून

author-image
IANS
New Update
Gavel

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश की सरकार आगामी समय में निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम लेकर आ रही है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी, धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों के दौरान निजी और शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार इनसे निपटने के लिए निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम लेकर आ रही है। निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम में क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम से मौजूदा प्रावधानों को और सख्त किया जा रहा है।

बताया है कि इस कानून के तहत ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा। इसका अधिकार क्षेत्र सभी जिलों तक होगा। इसमें सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकार या सेवानिवृत्त आईजी या सचिव आदि रखे जाएंगे। इस ट्रिब्यूनल को सिविल कोर्ट के अधिकार होंगे। सरकारी संपत्ति की जानकारी कलेक्टर और निजी नुकसान की जानकारी संबंधित व्यक्ति द्वारा ट्रिब्यूनल को दी जाएगी। यह ट्रिब्यूनल भूराजस्व संहिता में जिस तरह की वसूली के अधिकार है, उसी तरह के अधिकार इस ट्रिब्यूनल को रहेंगे।

गृहमंत्री ने बताया कि तीन माह में प्रकरण का निपटारा होगा। कहां किसका कितना नुकसान हुआ है, इसकी दोषियों से भरपाई कराई जाएगी। इस मामले में अपील सिर्फ उच्च न्यायालय में हो सकेगी, जो लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, पत्थरबाजी करते हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment