Advertisment

ऐक्ट्रेस गौतमी ने पूछा, जयललिता की बीमारी को लेकर इतनी गोपनीयता क्यों

तमिल अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला ने एक ब्लॉगपोस्ट लिखकर दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के उपचार के दौरान तमिलनाडु सरकार की ओर से बरती गई ‘गोपनीयता’पर सवाल उठाया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ऐक्ट्रेस गौतमी ने पूछा, जयललिता की बीमारी को लेकर इतनी गोपनीयता क्यों
Advertisment

तमिल अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला ने एक ब्लॉगपोस्ट लिखकर दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के उपचार के दौरान तमिलनाडु सरकार की ओर से बरती गई ‘गोपनीयता’पर सवाल उठाया है। उन्होंने यह ब्लॉग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है।

48 वर्षीय अभिनेत्री गौतमी ने यह सवाल उठाया है कि जब वह अस्पताल में भर्ती थीं तब क्यों किसी को उन तक पहुंचने की इजाजत नहीं थी।

पांच दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से 68 वर्षीय की उम्र में जयललिता का निधन हो गया था। बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने लिखा है, "पिछले कुछ महीने में उत्पन्न परिस्थितियों और हमारी दिवंगत मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने, उपचार, उनके कथित तौर पर ठीक होने और फिर अचानक दुनिया को छोड़कर चले जाने जैसे अनगिनत अनसुलझे सवालों के कारण उनका निधन और भी दुखद और झकझोरने वाला है।"

उन्होंने लिखा है, "इन मामलों से संबंधित सूचनाओं को लगभग दबा कर रखा गया। किसी को भी उन तक जाने की इजाज़त नहीं थी। यहां तक कि जिन गणमान्य व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामना देना चाहा तो उन्हें भी नहीं रोक दिया गया और मिलने नहीं दिया गया। आखिर इतनी गोपनीयता क्यों बरती गई और इतनी जनप्रिय नेता तथा तमिलनाडु सरकार की मुखिया को अलग थलग क्यों रखा गया? कौन किसके अधिकार से दिवंगत मुख्यमंत्री तक पहुंच को प्रतिबंधित किया गया?"

गौतमी ने कहा कि जयललिता के उपचार के संबंध में जिन लोगों ने ये सारे फैसले लिए, वह उन व्यक्तियों के नाम जानना चाहती हैं। अभिनेत्री ने कहा कि यह हर भारतीय का अधिकार है कि वह लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए अपने नेताओं के बारे में जाने।

Source : News Nation Bureau

Gauthami jayalalithaa
Advertisment
Advertisment
Advertisment