पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले होगे चीन में भारत के नए राजदूत

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को चीन का राजदूत नियुक्त किया गया है। उन्हें चीनी कूटनीति और चीन से जुड़े मुद्दों का एक्सपर्ट माना जाता है।

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को चीन का राजदूत नियुक्त किया गया है। उन्हें चीनी कूटनीति और चीन से जुड़े मुद्दों का एक्सपर्ट माना जाता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले होगे चीन में भारत के नए राजदूत

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावाले को चीन का राजदूत नियुक्त किया गया है। उन्हें चीनी कूटनीति और चीन से जुड़े मुद्दों का एक्सपर्ट माना जाता है।

Advertisment

2007 में चीन केस गॉन्गझू में वो पहले भारत के पहले कॉन्युल जनरल बने। बंबावाले भूटन में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं। इसके अलावा वो जर्मनी, अमेरिका और चीन में भी सेवाएं दे चुके हैं।

पाकिस्तान में भारत के राजदूत रहते हुए गौतम बंबावाले ने भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भारत का पक्ष मज़बूते से पाकिस्तान की सरकार के सामने रखा है।

पाकिस्तान के साथ तमाम मुद्दों पर चाहे वो आतंकवाद, हाफिज सईद और सिंधु नदी जल समझौता समेत दूसरे मुद्दों कको पाकिस्तान के सामने उठाया। 

और पढ़ें: हिमाचल चुनाव 9 नवंबर को, 18 दिसंबर को होगी गिनती

विदेश मंत्रालय में बंबावाले 2009 से लेकर 2014 के बीच पूर्वी एशिया के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। बंबावाले चीन, जापान और साउथ कोरिया के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने काफी काम किया था।

और पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दी गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि

Source : News Nation Bureau

china Gautam H Bambawale
Advertisment