logo-image

गौतम गंभीर को मिली आतंकी धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

गौतम गंभीर हर मसले पर अपनी राय रखते हैं. और आंतक के खिलाफ खुल कर बोलते हैं.

Updated on: 24 Nov 2021, 02:13 PM

नई दिल्ली :

पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आतंकी धमकी मिली है. और ये धमकी ISIS की तरफ से दी गई है. गंभीर ने इस धमकी के बारे में बताया है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शिकायत की बात करें तो दिल्ली पुलिस को कल रात गंभीर की तरफ से मिली थी. आपको बताते चलें कि गौतम गंभीर इस समय पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. साथ ही वो भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा चेहरा रह चुके हैं.

ये गंभीर का शिकायत पत्र है जो उन्होने दिल्ली पुलिस को दिया है. इससे पहले भी दिसंबर 2019 में, गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उन्हें और उनके परिवार को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने तब पुलिस से मामला दर्ज करने और अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी कहा था. अबकी बार उन्हें एक मेल के जरिए धमकी दी गई थी. जिसमें मेंल भेजने वाले का नाम ISIS के नाम से रखा गया है.

 

 

जैसा आप जानते हैं कि गौतम गंभीर हर मसले पर अपनी राय रखते हैं. और आंतक के खिलाफ खुल कर बोलते हैं.