जम्मू-कश्मीर में भारतीय आर्मी के हाथों 12 आतंकियों की मौत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के सवाल उठाने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, गौतम गंभीर और कपिल देव ने करारा हमला बोला है।
अफरीदी के बयान पर विराट कोहली ने कहा, 'एक भारतीय होने के नाते जो आपके देश के लिए सबसे अच्छा होता है आप उसके साथ हमेशा खड़े रहते हैं। मेरी दिलचस्पी मेरे देश की नीतियों में है। लेकिन अगर कोई इसके विरोध में है तो निश्चित तौर पर मैं उसका समर्थन नहीं कर सकता।'
As an Indian you want to express what is best for your nation & my interests are always for the benefit of our nation. If anything opposes it, I would never support it for sure: Virat Kohli on #ShahidAfridi (1/2) pic.twitter.com/EWUKQwlXec
— ANI (@ANI) 4 April 2018
आतंकियों की मौत पर दुख जताते हुए अफरीदी ने ट्वीट किया था कि, कश्मीर की स्थिति बेचैन करने वाली और चिंताजनक है। यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन के द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है। हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? और वो इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं।
Appalling and worrisome situation ongoing in the Indian Occupied Kashmir.Innocents being shot down by oppressive regime to clamp voice of self determination & independence. Wonder where is the @UN & other int bodies & why aren't they making efforts to stop this bloodshed?
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) 3 April 2018
अफरीदी के इस ट्वीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी जवाबी हमला बोलते हुए ट्टीटर पर लिखा, मीडिया मुझे अफरीदी के बयान पर राय देने के लिए कह रही है। इस पर क्या कहा जाए। अफरीदी सिर्फ यूएन को देख रहे हैं। अफरीदी के लिए यूएन अंडर 19 की तरह है। मीडिया को शांत रहने की जरूरत है क्योंकि अफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं।
Media called me for reaction on @SAfridiOfficial tweet on OUR Kashmir & @UN. What’s there to say? Afridi is only looking for @UN which in his retarded dictionary means “UNDER NINTEEN” his age bracket. Media can relax, @SAfridiOfficial is celebrating a dismissal off a no- ball!!!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 3 April 2018
गौरतलब है कि अंडर 19 से अफरीदी की तुलना कर गौतम गंभीर ने अफरीदी के अपरिपक्वता को सामने लाने की कोशिश की है।
कश्मीर को लेकर शाहिद अफरीदी पहले भी ऐसे ट्वीट करते रहे हैं लेकिन इस बार गौतम गंभीर के अलावा फिल्म निर्देशकर मधुर भंडारकर और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी पलटवार किया है।
और पढ़ें: सार्वजनिक बैंकों ने 2.4 लाख करोड़ रु किए राइट ऑफ, ममता का सरकार पर तंज
मधुर भंडारकर ने अफरीदी पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, झूठे और गलत प्रचार में न फंसे अफरीदी। इंडियन अथॉरिटीज अपनी जिम्मेदारियों अच्छी तरह निभा रही हैं। पाकिस्तान को अपनी दखलंदाजी और आतंकी गतिविधि को रोकने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान की निंदा कर चुकी है।
Don't fall 4 bogus propaganda @SAfridiOfficial the Indian Authorities are managing their responsiblities well, Pakistan needs to stop their interference and terrorist activities.The international Agencies have already condemned Pak for its terror supporting role.
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) 3 April 2018
वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने अफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कौन है वो, हम उसे इतना महत्व क्यों दे रहे हैं।
Who is he? Why are we giving importance to him? We should not be giving importance to certain people: Kapil Dev, on #ShahidAfridi's tweet. pic.twitter.com/Cc4FdzxEx7
— ANI (@ANI) 4 April 2018
हालांकि भारत में आलोचना होने के बाद शाहिद अफरीदी ने एक और ट्वीट किया जिसमें वो हाथों में तिरंगा लिए अपने क्रिकेट प्रशसंक के साथ फोटों खिंचवा रहे हैं। अफरीदी इस फोटो के जरिए यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि वो हर देश का सम्मान करते हैं।
Source : News Nation Bureau