गौरी लंकेश हत्‍या: ट्वीटर पर चला हैशटैग, पीएम को करो ब्लॉक

योगेंद्र यादव व विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने इस शख्‍स के ट्वीट को शेयर कर पीएम पर निशाना साधा है।

योगेंद्र यादव व विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने इस शख्‍स के ट्वीट को शेयर कर पीएम पर निशाना साधा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गौरी लंकेश हत्‍या: ट्वीटर पर चला हैशटैग, पीएम को करो ब्लॉक

गौरी लंकेश (फाइल फोटो)

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर निखिल दधीच नाम के शख्स ने मृत पत्रकार को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पीएम मोदी इसे फॉलो करते हैं।

Advertisment

इसके बाद पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीटर पर एक हैशटैग चलया जा रहा है। हैशटैग चलाने वाले लोगों से अपील कर रहे हैं कि पीएम मोदी को ब्लॉक किया जाए।

एक तरफ जहां इस हत्या के विरोध में सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है वहीं कुछ लोग हत्यारे के पक्ष में भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गौरी के लिए और उनकी हत्या के विरोध में शामिल लोगों को भी अपशब्द कहे हैं।

उसके ट्वीट पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरना शुरू कर दिया है। हालांकि दधीच ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। लेकिन जिस तरह का ट्वीट उस शख्स ने किया था उससे उसकी आलोचना हो रही है। यहां तक कि इस तरह के ट्वीट का विरोध केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी किया है। 

हत्या के बाद AAP नेता संजय सिंह ने लिखा है, 'गौरी लंकेश जी की हत्या पर मोदी भक्त का घटिया tweet देखिये, देश के PM इसको follow करते हैं, TV वालों जागो कल ये तुम्हारे साथ भी हो सकता है।'

योगेंद्र यादव व विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने इस शख्‍स के ट्वीट को शेयर कर पीएम पर निशाना साधा है। कई लोग सोशल मीडिया पर इस पीएम की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

और पढ़ें: राहुल ने साधा निशाना कहा- दो तरह की बातें बोलते हैं पीएम मोदी, संघ के खिलाफ बोलने पर मिलती है मौत

बता दें कि कर्नाटक पुलिस वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। गौरी को बेंगलुरु में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधी अभी भी पकड़ से बाहर है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gauri lankesh Nikhil Dadhich
Advertisment