गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT ने 2 लोगों को हुबली से किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT ने 2 लोगों को हुबली से किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SIT ने रविवार को हुबली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, दोनों को पूछताछ के लिए बेंगलुरू ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या मामले में आरोपी नवीन कुमार नार्को टेस्ट के लिए तैयार

बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में अज्ञात बदमाशों ने गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने गौरी के घर में ही इस वारदात को अंजाम दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इसके बावजूद एसआईटी को केस सुलझाने में वक्त लग रहा है। हालांकि एसआईटी का दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

एसआईटी ने यह भी दावा किया है कि हत्या के मुख्य आरोपी परशुराम वाघमोरे ने कबूल किया है कि उसने गौरी लंकेश की हत्या की थी। हालांकि, अभी तक मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: बिहार: शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, विधानसभा में संशोधन कानून पारित 

Source : News Nation Bureau

gauri lankesh murder case sit
      
Advertisment