/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/23/82-gaurilankesh.jpg)
फाइल फोटो
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SIT ने रविवार को हुबली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों को पूछताछ के लिए बेंगलुरू ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्या मामले में आरोपी नवीन कुमार नार्को टेस्ट के लिए तैयार
Gauri Lankesh murder case: Two people were arrested by Special Investigation Team (SIT) from Hubli yesterday. They have been brought to Bengaluru. #Karnatakapic.twitter.com/Cvl4M4cDZI
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में अज्ञात बदमाशों ने गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने गौरी के घर में ही इस वारदात को अंजाम दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इसके बावजूद एसआईटी को केस सुलझाने में वक्त लग रहा है। हालांकि एसआईटी का दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
एसआईटी ने यह भी दावा किया है कि हत्या के मुख्य आरोपी परशुराम वाघमोरे ने कबूल किया है कि उसने गौरी लंकेश की हत्या की थी। हालांकि, अभी तक मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: बिहार: शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, विधानसभा में संशोधन कानून पारित
Source : News Nation Bureau