गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT ने 1 और संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा

कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की छह महीने पहले हुई हत्या मामले में एक और युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राजेश को कर्नाटक के मादीकेरी जिले से गिरफ्तार किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गौरी लंकेश मर्डर केसः SIT ने 1 और संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा

गौरी लंकेश हत्या मामला (फोटो-IANS)

कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की छह महीने पहले हुई हत्या मामले में एक और संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी ने राजेश (50) को कर्नाटक के मादीकेरी जिले से गिरफ्तार किया।

Advertisment

राजेश को 6 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले साल सितंबर में हुई हत्या के मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

रविवार को अमित और गणेश को हुबली से गिरफ्तार किया गया था। अमित, गणेश और राजेश को 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस बहुचर्चित हत्याकांड में परशुराम वाघमारे , के.टी. नवीन कुमार , अमोल काले , मनोहर एडवे , सुजीत कुमार और अमित देगवेकर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पिछले साल पांच सितंबर को 'लंकेश पत्रिका' की संपादक गौरी लंकेश (55) की शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने कुल सात गोलियां मारी जिनमें तीन (दो छाती और एक माथे पर) गौरी को लगीं थीं।

और पढ़ें: गृहमंत्री कटारिया का बड़ा बयान, कहा-पुलिस हिरासत में हुई रकबर की मौत

Source : News Nation Bureau

rajesh ganesh amit gauri lankesh murder case gauri lankesh
      
Advertisment