गौरी लंकेश हत्या मामला: BJP की सफाई, कहा- PM मोदी 'फ्रॉड' के आरोपी राहुल को भी फॉलो करते हैं

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद एक ट्वीटर यूजर निखिल दधीच (जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं) के विवादित ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सफाई दी है।

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद एक ट्वीटर यूजर निखिल दधीच (जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं) के विवादित ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सफाई दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
गौरी लंकेश हत्या मामला: BJP की सफाई, कहा- PM मोदी 'फ्रॉड' के आरोपी राहुल को भी फॉलो करते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद एक ट्वीटर यूजर निखिल दधीच (जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं) के विवादित ट्वीट को लेकर मचे हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सफाई दी है। 

Advertisment

इसी बहाने बचाव में आई बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसमें घसीट लिया है।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा, 'वह सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं। पीएम आम लोगों को भी फॉलो करते हैं और कई मुद्दों पर आसानी से बातचीत करते हैं।'

अमित मालवीय ने अपने बयान में कहा, 'पीएम एकलौते नेता हैं जो सच में अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास रखते हैं और उन्होंने किसी को न तो अभी तक ब्लॉक या अनफॉलो नहीं किया है।'

बीजेपी की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया है कि किसी को भी ट्विटर पर फॉलो करना उसके 'चरित्र को प्रमाणपत्र' देना नहीं है।

बीजेपी ने राहुल गांधी को 'लूट और फ्रॉड' का आरोपी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भी फॉलो करते हैं।

और पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्‍या के बाद ट्वीटर पर चला हैशटैग, पीएम को करो ब्लॉक

गौरतलब है कि दधीच के विवादास्पद ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसे अनफॉलो किए जाने की मुहिम चलाई जा रही है।

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'पीएम केजरीवाल को भी फॉलो करते हैं, जिन्होंने (केजरीवाल) पार्टी नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला से कहा था कि 'सेटल कर लो'।

बीजेपी आईटी सेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री बीजेपी के पूर्व कार्यकर्ता प्रथेश पटेल को आज भी फॉलो करते हैं। जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। वह पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से बाज नहीं आते।'

क्या है मामला?

आपको बता दें कि निखिल दधीच ने गौरी लंकेश की मौत के बाद ट्वीट कर कहा था, 'एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे है।' हालांकि दधीच ने बाद में अपने ट्वीट को डीलिट कर दिया था।

निखिल दधीच को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार और विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वह ऐसे लोगों को अनफॉलो करें।

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को तीन अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को बेंगलुरू स्थित उनके आवास पर गोली मार दी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गौरी लंकेश लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड 'गौरी लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। उन्हें कट्टर हिंदूवादी संगठनों के खिलाफ लिखने के लिए जाना जाता था।

गौरी लंकेश के हत्या के बाद देशभर में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। वहीं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने भी गौरी लंकेश की हत्या की आलोचना की है।

और पढ़ें: गौरी लंकेश के पहले भी आवाज उठाने वाले पत्रकारों को किया गया है खामोश

HIGHLIGHTS

  • ट्वीटर यूजर निखिल दधीच (जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं) के ट्वीट पर बीजेपी की सफाई
  • बीजेपी ने कहा, पीएम आम लोगों को भी फॉलो करते हैं और कई मुद्दों पर आसानी से बातचीत करते हैं
  • बीजेपी ने राहुल गांधी को लूट और फ्रॉड का आरोपी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भी फॉलो करते हैं

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP rahul gandhi arvind kejriwal Murder twitter Loot And Fraud gauri lankesh
Advertisment