राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गौहाटी हाई कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति नोंगमीकापम कोटिस्वर सिंह को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। गौहाटी हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के बाद ऐसा किया गया है।
रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि न्यायमूर्ति कोटिस्वर सिंह गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में तब से कार्य भार संभालेंगे जब से न्यायमूर्ति धूलिया यहां अपना कार्यभार छोड़ देंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS