अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त दीपक सिंह चौधरी की धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पति जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है उसे कुर्क किया है।
आज विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपति अधिग्रहण) के आदेशानुसार थाना सेक्टर 63, सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट थाना फेस-3, सेन्ट्रल नोएडा से संबंधित अभियुक्त दीपक सिंह चौधरी की करीब 1 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है। इसमें उसका 2 फ्लैट कुर्क किया गया है। दीपक चौधरी का डी-1308 स्टैलर एमआईसिटी ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर एवं उसकी पत्नी रूही मलिक एवं माता पुश्पा द्वारा धोखाधड़ी कर अवैध रूप से अर्जित की गयी चल-अचल सम्पत्ति फ्लैट सं0 डी-1308 एवं फ्लैट सं0 एफ-903 स्टेलर एमआई सिटी होम्स ओमीक्रोन-3 थाना सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा (कीमत लगभग 1 करोड) को कुर्क किया गया है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में माफियाओं/अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS