मारा गया पंजाब का चर्चित गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर, सीएम ने पुलिस को दी बधाई

पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर विक्की गौंडर को मार गिराया है। इस मुठभेड में उसके दो अन्य साथी प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत भी मारा गया है।

पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर विक्की गौंडर को मार गिराया है। इस मुठभेड में उसके दो अन्य साथी प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत भी मारा गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मारा गया पंजाब का चर्चित गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर, सीएम ने पुलिस को दी बधाई

गैंगस्‍टर विक्की गौंडर

पंजाब पुलिस ने गैंगस्‍टर विक्की गौंडर को मार गिराया है। इस मुठभेड में उसके दो अन्य साथी प्रेमा लाहौरिया और सुखप्रीत को भी पुलिस ने ढेर कर दिया।

Advertisment

पुलिस ने अबोहर के हिंदू मलकोट में गैंगस्‍टर विक्की को साथियों के साथ घेर लिया जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।

जवाबी फायरिंग में पुलिस ने विक्की और उसका दो साथी को मार गिराया। गैंगस्टर के मारे जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस को बधाई दी है।

अमरिंदर सिंह ने कहा, 'पंजाब पुलिस को बधाई कि उसने कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर और उसके साथी प्रेमा लाहौरिया को मार गिराया। राज्य के डीजीपी सुरेश अरोरा को बधाई, खुफिया विभाग के डीजी और उनकी टीम को भी बधाई।'

इस मुठभेड़ में दो पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम बलविंदर सिंह और किरपाल सिंह है। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

vicky gundar prema lahoria
      
Advertisment