गंगोत्री मंदिर के कपाट 6 महीने के शीत अवकाश के लिए बंद

धूमधाम और वैदिक भजनों के जाप के बीच, स्थानीय लोगों ने देवी गंगा की प्रतिमा को मुख्वा में रख दिया, जहां शनिवार से अगले छह महीनों तक पूजा की जाएगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
गंगोत्री मंदिर के कपाट 6 महीने के शीत अवकाश के लिए बंद

गंगोत्री मंदिर

उत्तराखंड में स्थित गंगोत्री मंदिर के दरवाजों को शुक्रवार को 6 महीने के शीत अवकाश के लिए बंद कर दिया गया। धूमधाम और वैदिक भजनों के जाप के बीच, स्थानीय लोगों ने देवी गंगा की प्रतिमा को मुख्वा में रख दिया, जहां शनिवार से अगले छह महीनों तक पूजा की जाएगी।

Advertisment

सेना के महल रेजिमेंट के जवानों ने समारोह के दौरान संगीत बजाया।गंगोत्री चार तीर्थस्थलों का हिस्सा है जहां उत्तराखंड में वार्षिक तीर्थ यात्रा- 'चार धाम' होती है। इस तीर्थ यात्रा में हर साल लाखों लोग हिस्सा लेते है।

केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर शनिवार को शीत अवकाश के लिए बंद हो जाएंगे।

और पढ़ें: ग्वादर पोर्ट पर हमला, घबराए पाक ने चीन को दिया सुरक्षा का भरोसा

Source : IANS

Gangotri
      
Advertisment