जिंदगी और मौत से जूझ रही सात हफ्ते की बच्ची, अस्पताल ने थमाया 7 लाख का बिल

गंगाराम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही एक मासूम बच्ची के इलाज के लिए अपना माता-पिता ने सबकुछ बेच दिया।

गंगाराम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही एक मासूम बच्ची के इलाज के लिए अपना माता-पिता ने सबकुछ बेच दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जिंदगी और मौत से जूझ रही सात हफ्ते की बच्ची, अस्पताल ने थमाया 7 लाख का बिल

गंगाराम अस्पताल (फोटो- न्यूज स्टेट)

इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलने और अस्पतालों द्वारा मनमानी करने के मामले थमने के बजाए बढ़ते जा रहे है।

Advertisment

पिछले महीने गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर 15 लाख का भारी-भरकम बिल वसूलने के बाद भी जान खो देने वाली सात सात की बच्ची की मौत ने मेडिकल व्यवस्था की पोल खोल दी थी।

दिल्ली में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। सर गंगाराम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही सात महीने की मासूम बच्ची अलवीना खान के इलाज के लिए अपना माता-पिता ने सबकुछ बेच दिया। बच्ची के मां तरन्नुम खान और पिता शाह नसीब खान का कहना है कि न कोई इलाज हुआ है और न ही कोई सर्जरी।

अस्पताल ने 15 दिनों का 7.5 लाख का बिल थमा दिया जिसमे से परिवार 1.60 लाख दे चुका है और 6 लाख अभी चुकाने बाकी है।

टीका लगने के बाद बच्ची की तबियत और बिगड़ गई थी। डॉक्टर का कहना है कि बस दुआ कीजिये....।

यह भी पढ़ें: बिना NOC के बवाना में चल रहा था गोदाम, आग लगने से 17 की मौत

यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी डेंगू से जूझ रही सात साल की मासूम आद्या ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अपनी बच्ची को खोने के गम में डूबे माता-पिता पर एक और पहाड़ टूटा जब अस्पताल ने उन्हें 16 लाख का का बिल थमा दिया।

14 सितंबर को परिवार ने मेडिकल सलाह के खिलाफ जाकर बच्ची को अस्पताल से ले जाने का फैसला लिया और उसी दिन बच्ची की मौत हो गई।

आद्या के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल ने उनकी बेटी को इलाज के दौरान प्रतिक्रियाहीन रहने पर भी तीन दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा।

यह भी पढ़ें: स्वामी ने प्रियंका गांधी को घेरते हुए कोर्ट में सौंपी आयकर रिपोर्ट

Source : News Nation Bureau

overcharging bill ganga ram hospital
Advertisment