दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह (KK Singh) ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सुशांत के घर से कई चीजें लापता मिली हैं. पटना से मुंबई पहुंचे सुशांत के परिजनों का आरोप है कि लैपटॉप, मोबाइल और सुशांत का महंगा कैमरा लापता मिला है. एक्टर सुशांत केस में बॉलीवुड में गैंग की हो जांच मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
बहुत से लोगों ने परिवार के ऊपर भी आरोप लगाए कि वो अभी तक चुप क्यों हैं : आरसी सिंह, सुशांत के चाचा
परिवार ने सुशांत की मौत के बाद मुंबई में होने वाली एक-एक घटनाओं पर निगाह रखी थीः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के चाचा
हमने देखा कि मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को हिरासत में नहीं लिया इसके बाद हमने उसके खिलाफ एफआईआर कराई : आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के चाचा
पुलिस ने रिया को पूरा मौका दिया कि जितना सबूत है उसे पहले नष्ट कर दोः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के चाचा
किसी के परिवार के साथ ऐसी घटना न हो हम इन 40 दिनों में बहुत बुरे दौर से गुजरे हैंः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के चाचा
रिया चक्रवर्ती को ये पूरा विश्वास है कि वह मुंबई पुलिस के संरक्षण में पूरी तरह से सुरक्षित हैंः विकास सिंह, सुशांत सिंह के वकील
अभी तक रिया ने सीबीआई जांच की मांग की थी, अब जब पटना में एफआईआर हो गई है तो मुंबई में जांच क्यों चाहती हैं रिया का ये स्टैंड बताता है कि कुछ गड़बड़ हैः विकास सिंह, सुशांत के वकील
जो क्रिमिनल और सिस्टम हमारे यहां है वो जांच एफआईआर के बाद से शुरू होती हैः विकास सिंह, सुशांत के वकील
ये क्रिमिनल जांच हो रही है कि मुंबई पुलिस फिल्म इंडस्ट्री की ओर से नेपोटिज्म का समर्थन कर रही है : विकास सिंह, सुशांत के वकील
रिया को जरूर कुछ ताकतवर लोग बचा रहे हैं तभी जांच में देरी हो रही है, अगर जांच शुरू की जाएगी तो पहले रिया को ही हिरासत में लिया जाएगाः विकास सिंह, सुशांत के वकील
जब रिया उसकी जिंदगी में आई तब से उसे मेंटल दिक्कतों का सामना करना पड़ाः विकास सिंह, सुशांत के वकील
8 जून को रिया ने सुशांत का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था, वो सुशांत को ब्लैकमेल करती थी कि तुम्हारे बारे में सारी बातें ओपेन कर देगीः विकास सिंह, सुशांत के वकील
रिया ने उसका मेडिकल ट्रीटमेंट करवाकर उसके बारे में सारी इंक्वायरी कर ली और उसे धमकी दी कि वो मीडिया को बता देगी कि सुशांत मेडिकली अनफिट है वो मेंटली अनबैलेंस हैः विकास सिंह, सुशांत के वकील
सुशांत को इस बात का डर था कि अगर ये बातें मीडिया में फैल गईं तो उसे आगे कोई काम नहीं मिलेगाः विकास सिंह, सुशांत के वकील
परिवार चाहता है कि सुशांत की मौत की जांच बिहार पुलिस ही करेः विकास सिंह, सुशांत के वकील
रिया ने सुशांत की सारी चीजों को अपने काबू में ले लिया था, उसने घर के सारे नौकर बदल दिए थे, उसके सीए को भी बदल दिया थाः विकास सिंह, सुशांत के वकील
कहीं न कहीं इन दोनों के रिलेशनशिप में डिफरेंस जरूर था सुशांत ने बताया था कि वो ऑर्गेनिक फॉर्मिंग शुरू करने के प्लान में हैः विकास सिंह, वकील
इस बात को सुनने के बाद रिया को अपने सपने बिखरते हुए दिखाई दिए और उसने सुशांत को हाउस अरेस्ट कर लियाः विकास सिंह, सुशांत के वकील
यहां मुझे ये लगता है कि रिया को जेल में सड़ना चाहिएः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
जब तक सुशांत के हत्यारे सलाखों के पीछे नहीं जाएंगे तब तक उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगीः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
यह कोई पहला मामला नहीं है बॉलीवुड में नेपोटिज्म का, इसमें पहले विवेक ऑबेरॉय, अभय देओल समेत कइयों नाम शामिल हैं : तनवीर सिंह, बनारस, दर्शक
हमें नए एक्टर और एक्ट्रेस को इस बात की नजर रखनी होगी कि आगे आने वाले समय में कोई ऐसा कदम उठाने पर मजबूर न होः तनवीर सिंह, बनारस, दर्शक
मुझे एक बात बताइए कि कौन सी इंडस्ट्री में स्ट्रगल नहीं करना पड़ता हैः दीपशिखा नागपाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस
जो नए लड़के और लड़कियां बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए आते हैं उन्हें थोड़ा धैर्य होना चाहिएः दीपशिखा नागपाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस
मैं सबको ये कहना चाहूंगी कि नेपोटिज्म एग्जिस्ट करता है जो लोग बाहर से आते हैं उन्हें इन सब बातों का सामना करना पड़ता हैः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
सुशांत राजपूत एक स्टैबलिस्ट एक्टर था लेकिन उसे मानसिक रूप से विकृत करने की कोशिश की गईः पायल रोहतगी, , बॉलीवुड एक्ट्रेस
फरहान अख्तर की गर्लफ्रैंड या फियानसे जो भी हैं वो पायल को प्रोटेक्ट करने के लिए आगे क्यों आ गईः पायल रोहतगी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
सवाल सिर्फ नेपोटिज्म का नहीं है सुशांत सिंह राजपूत जैसा इंसान जो एक बेहतरीन इंसान हो वो भला आत्महत्या क्यों करेगाः मनीष कुमार, दर्शक, गाजियाबाद
ये 40 दिन परिवार के लिए बहुत ही बुरे दिन थेः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
15 जून को जब मैं इसी टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था तब बेटे का फोन आया कि पापा आपने न्यूज देखी सुशांत के बारे मेंः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
मैं तुरंत ही सुशांत के घर पहुंचा वो थोड़ी ही दूर पर था वहां पर मेरे बहनोई यानि सुशांत के पिता बेसुध पड़े थे ऐसा लगा कि वो जिंदा ही नहीं हैंः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
आज भी उस पिता के मुंह से आवाज नहीं निकल पा रही है उसका ऐसा बेटा जो लाखों में एक हो उसके इस तरह से चले जाने का दुख अभी भी बना हैः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
मैं देश के सभी युवकों और युवतियों से अपील करूंगा कि मुंबई की माया नगरी कभी मत जाना छोटी-मोटी नौकरी कर गुजारा कर लेनाः आरसी सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के मामा
आज के युग में क्लीनिकल डिप्रेशन का इलाज नहीं है इस बात का कोई जवाब नहीं है, मुझे लगता है कि ये बात मैं किसी अनपढ़ और गंवार को समझाने के लिए कहूं तो अलग बात होगी लेकिन इस तबके से ये उम्मीद नहीं हैः डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
आज के युग में क्लीनिकल डिप्रेशन का इलाज नहीं है ये अगर बॉलीवुड जैसी जगह पर लोग कहेंगे तो हास्यपद होगाः डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
किसी भी मानसिक रोगी को जब वो उस त्रासदी से गुजर रहा हो और बार-बार उसे ये याद दिलाना कि तुम बीमार हो यह बहुत खतरनाक होता हैः डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
हमें बचपन से एक बात बताई जाती है कि हमे किसी अंधे को अंधा नहीं कहना चाहिए किसी भी डिसेबिलटि के लिए उसे बार-बार याद नहीं दिलाना चाहिएः डॉ. दीपक रहेजा, मनोचिकित्सक
45 दिनों में मुंबई पुलिस एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कर पाईः रामेश्वर चौरसिया, नेता बीजेपी
सुशांत सिंह एक इंटेलिजेंट युवक था वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए गया, शत्रुघ्न सिन्हा के बाद सुशांत ही बिहार से चमके थेः रामेश्वर चौरसिया, नेता बीजेपी
इस मामले में हम सीबीआई जांच नहीं चाहते हैं क्योंकि मुंबई पुलिस का रवैया आप देख रहे हैं इसीलिए पटना पुलिस इस मामले की जांच करेगीः रामेश्वर चौरसिया, नेता बीजेपी
वहां जो गैंग बन गया है खान गैंग, भट्ट गैंग सुशांत सिंह अपनी उम्र में सबसे तेजी से स्टार बन कर उभर रहा थाः रामेश्वर चौरसिया, नेता बीजेपी
स्टार सड़क पर सो रहे लोगों पर गाड़ियां चलाकर उनकी हत्या कर बचकर निकल जाते हैं उन्हें कुछ नहीं होता हैः रामेश्वर चौरसिया, नेता बीजेपी
कभी भी किसी भी तथाकथित आत्महत्या के मामले में बिना किसी रिपोर्ट के आने से पहले ही उसे आत्महत्या बता देना गलत हैः विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
बॉलीवुड में अभी भी दाऊद गैंग सक्रिय है गुलशन कुमार ने अपनी मौत से 15 दिन पहले ही बता दिया था कि मेरी हत्या होने वाली हैः विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी, यूपी
Source : News Nation Bureau