logo-image

गांधी जयंती पर एनडीएमसी के 30 सफाई मित्र सम्मानित, हरदीप पुरी बोले : इनके समर्पण के बिना शहरी स्वच्छता की यात्रा संभव नहीं

गांधी जयंती पर एनडीएमसी के 30 सफाई मित्र सम्मानित, हरदीप पुरी बोले : इनके समर्पण के बिना शहरी स्वच्छता की यात्रा संभव नहीं

Updated on: 02 Oct 2021, 06:10 PM

नई दिल्ली:

नई दिल्ली में आज गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 की शुरूआत को चिह्न्ति करने के लिए भारत सरकार में आवास और शहरी मामलों एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के 30 सफाई मित्रों को सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने सभी राज्य सरकारों और शहरी स्थानीय निकायों से अपील की है कि वें आज 2 अक्टूबर, गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाए जाने पर प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को सम्मानित करने के लिए एक साथ शामिल हों।

उन्होंने कहा कि, शहरी स्वच्छता की यात्रा हमारे स्वच्छता चैंपियन और सफाईमित्रों की समर्पित और अथक सेवाओं के बिना संभव नहीं होती, जिन्होंने महामारी के समय में भी हमारे शहरों को साफ सुथरा रखा है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा आयोजित सफाई मित्र सम्मान अमृत समारोह के अवसर पर पूरी के अलावा आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर तथा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सफाई कर्मियों और पालिका परिषद् अधिकारियों को संबोधित करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में सफाई मित्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी, उन्होंने न केवल नई दिल्ली में बल्कि पूरे देश में अपने कर्तव्यों का अथक रूप से निर्वहन किया है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद लगातार सफाईकर्मियों के कौशल प्रशिक्षण और उनके काम का मशीनीकरण करने के लिए प्रयासरत है जिससे सफाई कर्मचारियों की अधिक से अधिक स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि, इस गांधी जयंती के अवसर पर, केंद्र सरकार ने देश भर में नगर पालिकाओं / शहरी स्थानीय निकायों में 15 लाख सफाईमित्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम सफाई कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा के प्रति हमारी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए आयोजित किया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.