logo-image
Live

Gandhi Jayanti 2021: गांधी स्मृति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बापू को दी श्रद्धांजलि

आज 2 अक्टूबर है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. आज गांधी समाधि स्थल राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. पूरा देश बापू और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है.

Updated on: 02 Oct 2021, 03:06 PM

नई दिल्ली :

आज 2 अक्टूबर है. पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मना रहा है. आज गांधी समाधि स्थल राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है. हर साल की तरह इस बार भी सर्व-धर्म प्रार्थना कार्यक्रम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद हुए. कार्यक्रम सुब 7.30 बजे शुरू हुआ. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई गणमान्य लोग पहुंचकर बापू की समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किए. वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी की भी आज जयंती है. पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने विजय घाट जाकर उन्हें याद किया. गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी जल शक्ति मंत्रालय के प्रमुख जल जीवन मिशन को समर्पित एक ऐप लॉन्च किया. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

गांधी स्मृति पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बापू को दी श्रद्धांजलि 

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

पुडुचेरी एलजी ने बापू को किया याद

पुडुचेरी एलजी डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन और सीएम एन रंगासामी ने बीच रोड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.


calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बापू को किया नमन

पणजी के गांधी चौक पर महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने दी श्रद्धांजलि.


calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

गोवा के सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे

गांधी जी ने 'ग्राम स्वराज, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता' के बारे में जो कहा है, उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। जब गोवा के सभी लोग स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगे तो गांधीजी को यह श्रद्धांजलि होगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ये बात कही. 

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

7 तारीख तक खादी का उपयोग बढ़ाने के लिए काम करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया में आकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी और कहा की गांधी जी की सच्ची श्रद्धांजलि है खादी का उपयोग बड़े देश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता आज से लेकर आगामी 7 तारीख तक खादी का उपयोग बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बापू को किया याद

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी


calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु के सीएम ने पुष्पांजलि अर्पित की

तमिलनाडु: राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर चेन्नई के मरीना बीच पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की


calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

नीतीश कुमार ने बापू को दी श्रद्धांजलि

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.


calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

राजस्थान: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी जयंती के अवसर पर जयपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.


calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को किया याद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राजघाट और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विजय घाट पर श्रद्धांजलि दी


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने लाल बहादुर को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती पर विजय घाट पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.


calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर बेटे अनिल शास्त्री ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने विजय घाट पर पिता को दी श्रद्धांजलि. आज लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयंती है. 


calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने बापू को किया याद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को राजघाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. 


calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

उपराष्ट्रपति ने बापू को किया याद

उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू राजघाट पहुंचे. पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद. 


calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

ओम बिरला ने दी बापू को श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि 


calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने बापू को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर पहुंचे राजघाट. पुष्पांजलि अर्पित कर बापू को किया याद. 


calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजघाट पहुंची. पुष्प चढ़ाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद. 


calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

सीएम केजरीवाल ने बापू को किया याद

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.