/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/08/soniapriyankarahul-41.jpg)
SPG पर मोदी सरकार के फैसले पर भड़की कांग्रेस( Photo Credit : File Photo)
गांधी परिवार के सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद से कांग्रेस भड़क गई है. राजनीतिक जानकार बता रहे हैं अब आगे इस पर राजनीति गरमा सकती है. आगे संसद का सत्र भी हंगामेदार हो सकता है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर कहा कि गांधी परिवार देश का अकेला ऐसा परिवार है, जिसके दो सदस्य शहीद हो गए हैं.
यदि हमारे परिवार की सुरक्षा से देश की जनता के पैसे बचते है तो मन्दी के इस दौर में हमें एक भी सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता नहीं है। देश के लिए कुर्बानी देने वाली मेरी दादी और मेरे पिता ने कभी सुरक्षा की परवाह नहीं की । #SPGhttps://t.co/77FhkWqPXy
— Priyanka Gandhi (@WithPGV) November 8, 2019
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा, यदि हमारे परिवार की सुरक्षा से देश की जनता के पैसे बचते हैं तो मन्दी के इस दौर में हमें एक भी सुरक्षा कर्मी की आवश्यकता नहीं है. देश के लिए कुर्बानी देने वाली मेरी दादी और मेरे पिता ने कभी सुरक्षा की परवाह नहीं की.