Advertisment

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जताया आभार

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जताया आभार

author-image
IANS
New Update
Gajendra Singh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राजस्थान के जोधपुर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्ते जगजाहिर हैं। राजनीति के मैदान में दोनों ही नेता एक दूसरे पर तीखा हमला बोलते रहते हैं। 2019 के लोक सभा चुनाव में शेखावत को हराने के लिए गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत को उनके खिलाफ जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि गहलोत की तमाम राजनीतिक घेरेबंदी के बावजूद शेखावत उनके बेटे को हरा कर सांसद चुने गए और मोदी सरकार में मंत्री भी बने।

लेकिन दोनों नेताओं की यह अदावत जारी रही और हाल के दिनों में भी गहलोत और शेखावत एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लगाते नजर आए। लेकिन राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक ऐसा वाक्या भी हुआ कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने आधिकारिक लेटर-पैड पर गहलोत को पत्र लिखकर उनका आभार जताया और इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह भी लिखा कि, मेरे अनुरोध पर सूरसागर-घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ की सड़क को जोधपुर नगर के संस्थापक राव जोधाजी का नाम देने के लिए गहलोत का हृदय से आभार।

शेखावत ने आज ही अशोक गहलोत को लिखे अपने पत्र में लिखा है, कृपया मेरे दिनांक 09 मई, 2023 के पत्र के संबंध में जोधपुर के स्थापना दिवस पर आपके द्वारा सूरसागर घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ किले तक सड़क का नामकरण जोधपुर के संस्थापक राव जोधा जी के नाम पर राव जोधा जी मार्ग कर राव जोधा जी के प्रति सम्मान व कृतज्ञता प्रकट करते हुए जोधपुरवासियों को सौगात दी है। इस कार्य के लिए आपको हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद प्रेषित करता हूं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment