Advertisment

5000 से ज्यादा CCTV कैमरे, खास सुरक्षा एजेंसियां ​​रख रहीं नजर, किले में तब्दील हुई दिल्ली

जी-20 शिखर बैठक के लिए दिल्ली को किले की तरह बनाया गया है. जमीन से आसमान तक कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
g20 summit security delhi

जी20 शिखर सम्मेलन( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में आज से दुनिया के बीस सबसे शक्तिशाली देशों के नेताओं का आगमन शुरू हो जाएगा. सभी देशों के नेता पूरे दो दिनों तक दिल्ली में एक ही छत के नीचे रहेंगे. ऐसे में सुरक्षा को लेकर एहतियात बरता गया है. दिल्ली को पूरी तरह से एक किले की तरह बना दिया गया है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. सुरक्षा एजेंसियां ​​जमीन से आसमान तक नजर रख रही हैं. सुरक्षा को लेकर दिल्ली के करीब 35 किलोमीटर के इलाके में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे, विशेष नियंत्रण कक्ष और पचास हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी, K9 डॉग स्क्वाड और घुड़सवार तैनात किए गए हैं.

पीएम हाउस लेकर प्रगति मैदान तक नो फ्लाइंग जोन
आपको बता दें कि अगर कोई दुश्मन हवा में जहरीला बनाने की कोशिश करता है तो सुरक्षाकर्मियों इसके लिए तैयार है. किसी भी प्रकार के बायो हथियार और रासायनिक हथियार को खत्म करने की सिस्टम सेट है. जानकारी के मुताबिक, पीएम हाउस से लेकर प्रगति मैदान तक के इलाके को नो फ्लाइंग जोन में रखा गया है. यानी इस इलाके में अगर आसमान में कोई भी वस्तु दिखेगी तो उसे तुरंत मार गिराया जाएगा. इस इलाके में एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है.

इस खबर को भी पढ़ें- कैसे पड़ी जी-20 की नींव, जानें इसका इतिहास और उद्देश्य

सीक्रेट सुरक्षा एजेंसियां भी काफी चौकस
वहीं, जिन होटलों में मेहमान रुके हैं, वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अगर कोई होटल पर हमला करता है तो मेहमानों को निकालने के लिए वायुसेना का हेलिकॉप्टर लगाया गया है. इसके साथ ही होटल के अंदर और बाहर प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए गए हैं. वही विदेशी मेहमानों की अपनी सीक्रेट सर्विस और सुरक्षा एजेंसियां भी लगी है . दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनएसजी सीआरपीएफ की टीमें तो हैं ही, साथ ही आईबी और रॉ से भी लगातार इनपुट लिए जा रहे हैं. विदेशी सुरक्षा एजेंसियां ​​भी लगातार संपर्क में हैं.

सीसीटीवी के जरिए लाइव देखें जाएंगे
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने एलजी को सुरक्षा तैयारियों और नियंत्रण कक्ष के बारे में सूचित किया है, जहां शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे 5000 से अधिक सीसीटीवी द्वारा कैप्चर की गई लाइव फुटेज प्राप्त की जाएगी. कंट्रोल रूम में दो टीमें काम कर रही हैं, जिनकी ड्यूटी 24 घंटे रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली एक किले की तरह बन गयी है
  • पांच हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
  • सुरक्षा एजेंसियां ​​लगातार संपर्क में हैं

Source : News Nation Bureau

g20-summit-in-delhi g20-summit-delhi g20-summit-in-2023 g20-summit-2023 g20-summit-in-india
Advertisment
Advertisment
Advertisment