/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/30/traffic-police-12.jpg)
traffic police ( Photo Credit : ani)
G20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान ट्रैफिक को लेकर खास व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस की विभिन्न एजेंसियों ने मिलकर योजना बनाई है. इस सम्मेलन को लेकर आम नागरिकों से भी अपील की गई है. इस शिखर सम्मेलन के कारण 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सारे सरकारी संस्थान और प्राइवेट ऑफिस के साथ सभी वित्तीय संस्थान बंद रहने वाले हैं. इस दौरान बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर धारा 144 भी लगाई है. इन जगहों पर 4 से अधिक लोग एकसाथ एकत्र नहीं हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें: आदित्य-L1 लॉन्च को तैयार, ISRO ने पहली तस्वीर जारी की, यहां पर देखें पहली झलक
ट्रैफिक डायवर्जन 7 सितंबर से लागू
G20 समिट को लेकर दिल्ली की सड़कों पर 7 सितंबर से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. इस दौरान एंबुलेंस को लेकर डेडीकेटेड कंट्रोल रूम, वीआईपी मूवमेंट के लिए वर्चुअल हेल्प डेस्क जैसी खास व्यवस्था की है. जरूरी वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े वाहन और अन्य किसी भी भारी वाहन को दिल्ली में घुसने की इजाजत नहीं होगी.
इस सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के एयरपोर्ट से होटल से आयोजन स्थल की ओर से आने जाने वाली सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इसके साथ एयरपोर्ट के नजदीक जरूरी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगेगी.
12 सड़कें पूरी तरह होंगी बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी में यह सूचना दी गई है. इसमें आईटीसी मौर्या चाणक्यपुरी, द ताज चाणक्यपुरी, शांगरी ला होटल, क्लैरिजेज और इंपीरियल होटल के नजदीक के इलाके पूरी तरह से प्रतिबंध होंगे. यहां पर किसी तरह की आवाजाही नहीं हो सकेगी. यहां से आने जाने के लिए विशेष पास की जरूरत होगी.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर धारा 144 भी लगाई है
- जगहों पर 4 से अधिक लोग एकसाथ एकत्र नहीं हो सकेंगे
- सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी