कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये तमिलनाडु में रविवार को पूर्ण बंदी

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
coronavirus

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों के तहत रविवार को राज्य पूरी तरह से बंद रहा. बंद के दौरान दवा की दुकानों को छोड़ कर शेष दुकानें बंद रही और सड़कें खाली रहीं. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisment

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा करते हुए 30 जुलाई को कहा था कि इस माह के सभी पांचों रविवार को पूरी तरह से सख्ती लागू रहेगी. उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी.

आदेश के अनुरूप ही रविवार को सब्जी और किराने की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं और वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सड़कें सुनसान रहीं. चेन्नई में पुलिस ने कहा कि दूध विक्रेता, चिकित्सा उद्देश्य, आपात स्थिति और अंतिम संस्कार के मामलों को छोड़कर किसी भी वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.

चिकित्सकीय आपात स्थिति से जुड़े निजी वाहनों और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वाहनों को छूट दी गई. गौरतलब है कि एक अगस्त तक तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,51,738 मामले थे जिनमें से चेन्नई में कुल 1,00,877 मामले हैं.

Source :

covid-19 lockdown corona-virus Tamilnadu covid-19-vaccine
Advertisment