दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का देखें वीडियो, इन रूट्स पर ना जाएं

दिल्ली के राजपथ में मंगलवार सुबह से गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। यह परेड राजपथ से लाल किले तक के रूट से होकर गुजरेगी।

दिल्ली के राजपथ में मंगलवार सुबह से गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। यह परेड राजपथ से लाल किले तक के रूट से होकर गुजरेगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का देखें वीडियो, इन रूट्स पर ना जाएं

राजपथ पर हुई परेड की रिहर्सल (ANI)

दिल्ली के राजपथ में मंगलवार सुबह से गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। यह परेड राजपथ से लाल किले तक के रूट से होकर गुजरेगी। परेड की रिहर्सल दोपहर 12:30-1:00 बजे तक होगी, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: दावोस में मोदी शीर्ष कंपनियों के CEO से बोले, इंडिया मींस बिजनेस

सुबह 10 बजे से पहले शुरू हुई परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल

इस बार आसियान कंट्री के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि हैं। उनके लिए बड़ा सा मंच बनाया गया है, जहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठेंगे। विदेश मंत्रालय आसियान कंट्री के सम्मान में 2 झाकियां राजपथ पर प्रस्तुत करेगा। 

Source : News Nation Bureau

republic-day
      
Advertisment