भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत खारिज, अगली सुनवाई 24 मई को

लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत खारिज, अगली सुनवाई 24 मई को

नीरव मोदी (फाइल चित्र)

भगौड़े कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की अदालत ने खारिज कर दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 24 मई को होगी. सुनवाई के दौरान नीरव मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ. लंदन पुलिस ने नीरव मोदी को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दर्जनों वाहनों को फूंका, पोस्टर-बैनर लगाए

गौरतलब है कि नीरव मोदी पिछली बार 29 मार्च को कोर्ट में पेश हुआ था, तब चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. मजिस्ट्रेट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कठोर टिप्पणी की थी कि इस बात की पूरी आशंका है कि जमानत मिलने पर नीरव मोदी समर्पण नहीं करेगा.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी को भी पड़ी आखिरकार बड़ों के आशीर्वाद की जरूरत, इनके पैर छूकर किया नामांकन

गौरतलब है कि पिछले महीने 29 मार्च को नीरव मोदी की ओर से वकील आनंद दूबे ने कोर्ट में पक्ष रखा, लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी. तब मामले की सुनवाई करते हुए जज ने नीरव मोदी को सशर्त जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि बैंक को काफी नुकसान हुआ है. सबूतों को नष्ट किया गया है. यह धोखाधड़ी का बहुत ही असामान्य मामला है. नीरव मोदी जनवरी 2018 से ब्रिटेन में है. पासपोर्ट रद्द होने के बाद नीरव मोदी ने यात्रा नहीं की है.

Source : News Nation Bureau

INDIA diamond businessman extradition Fugitive bail Rejected London Court Nirav Modis
      
Advertisment