logo-image

पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाई पर, दिल्‍ली में पेट्रोल 78.68 रु लीटर हुआ

ज़ाहिर है डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं और अगर दाम वृद्धि का दौर कम होता नहीं दिख रहा है।

Updated on: 01 Sep 2018, 10:40 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद शनिवार को लगातार पांचवे दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें मों बढ़ोतरी का दौर जारी है। आज (शनिवार) दिल्ली में डीजल एक बार फिर से मंहगाई का रिकॉर्ड उंचे स्तर को छूते हुए 70.42/लीटर पर पहुंच गया है। भारतीय इतिहास में इससे पहले डीजल के दामों में इस तरह का इज़ाफा कभी नहीं देखा गया है। वहीं पेट्रोल की दिल्ली में कीमत 78.68/लीटर हो गई है। जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल का दाम सबसे अधिक है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.09/लीटर है जबकि डीजल रिकॉर्ड 74.76/लीटर पर है। शुक्रवार के मुक़ाबले पेट्रोल में 0.16/लीटर की वृद्धि हुई है वहीं डीजल में 0.21/लीटर की। ज़ाहिर है डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं और अगर दाम वृद्धि का दौर कम होता नहीं दिख रहा है। 

फिलहाल केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ सो कोई क़दम नहीं उठाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: 78.52 रुपये व 70.21 रुपये प्रति लीटर तक थी। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपये और डीजल 74.54 रुपये प्रति लीटर मिल रही थी। वहीं कोलकता में पेट्रोल 81.44 रुपये और डीजल में 73.06 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में पेट्रोल 81.58 रुपये और डीजल 74.10 रुपये लीटर।

और पढ़ें- लॅा कमिशन ने यूनिफॅार्म सिविल कोड पर मोदी सरकार को दिया करारा झटका, जानें क्यों

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को ब्रेंट में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 77.92 प्रति बैरल था। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सितंबर क्रूड वायदा 5009 रुपये से फिसलकर 4988 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।