मोबाईल नंबर को आधार से लिंक कराना हुआ आसान, 1 दिसम्बर से घर बैठे ही होगा काम

ऑपरेटर 1 दिसंबर से मौजूदा ग्राहकों के सिम के री वेरीफिकेशन के लिए नए तरीके लागू करेंगे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोबाईल नंबर को आधार से लिंक कराना हुआ आसान, 1 दिसम्बर से घर बैठे ही होगा काम

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार आधारित सिम के सत्यापन के लिए ओटीपी जैसे नए तरीकों को लागू करने की मंजूरी दे दी है।

Advertisment

ऑपरेटर 1 दिसंबर से मौजूदा ग्राहकों के सिम के री वेरीफिकेशन के लिए नए तरीके लागू करेंगे।

UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने कहा, 'दूरसंचार कंपनियों की योजना को मंजूरी दे दी गई है। ऑपरेटर हमारे पास आए थे। उन्होंने इसे 1 दिसंबर से लागू करने की बात कही है।'

सरकार ने पिछले महीने ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने के तीन तरीकों की घोषणा की थी। इससे ग्राहकों को अपने घर से सिम के री वेरीफिकेशन की सुविधा मिलेगी।

इसके बाद ऑपरेटरों से अपनी रूपरेखा के साथ UIDAI से संपर्क करने को कहा गया था, जिससे वे अनुमति वाली नई प्रक्रियाओं को परिचालन में ला सकें और नई प्रणाली को क्रियान्वित कर सकें। हालांकि, इसके लिए पहले यूआईडीआई की मंजूरी जरूरी थी।

OBC आरक्षण बिल: SC ने राजस्थान HC के फ़ैसले के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका मानी

पांडे ने कहा कि इस योजना पर विचार के बाद सुरक्षा, अनुपालन और आधार कानून तथा निजता के संरक्षण के पहलुओं को देखते हुए मंजूरी दी गई है। नए मंजूर तरीकों के तहत मोबाइल नंबर को आधार से ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), ऐप और आईवीआरएस के जरिये जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने कहा, 'इस उपाय का उद्देश्य समूची प्रक्रिया को सरल करना और लोगों के लिए इसे सुगम बनाना है। दूरसंचार कंपनी के स्टोर पर जाकर आधार के साथ मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा जारी रहेगी। सरकार ने शारीरिक रूप से अक्षम, बीमार लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा उनके घर के दरवाजे पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।'

मोबाइल कंपनियों ने UIDAI को आश्वासन दिया है कि वे इस महीने के अंत तक ओटीपी आधारित सत्यापन की सुविधा शुरू कर देंगी।

भारतीय राजनीति में पीएम नरेंद्र मोदी अब भी सबसे लोकप्रिय राजनेता, प्यू के सर्वे में दावा

Source : News Nation Bureau

Aadhaar otp mobile 1 December
      
Advertisment