लश्कर आतंकी नावीद जट्ट का दिखा विडियो, पिछले महीने अस्पताल से भागा था

पिछले महीने पुलिस की गिरफ्त से भागे लश्कर ए तोयबा के आतंकी नावीद जट्ट को हिजबुल के आला आतंकियों के साथ एक विडियो में देखा गया है। ये विडियो एक जंगल में शूट किया गया है।

पिछले महीने पुलिस की गिरफ्त से भागे लश्कर ए तोयबा के आतंकी नावीद जट्ट को हिजबुल के आला आतंकियों के साथ एक विडियो में देखा गया है। ये विडियो एक जंगल में शूट किया गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
लश्कर आतंकी नावीद जट्ट का दिखा विडियो, पिछले महीने अस्पताल से भागा था

पिछले महीने पुलिस की गिरफ्त से भागे लश्कर ए तोयबा के आतंकी नावीद जट्ट को हिजबुल मुजाहिदीन के आला आतंकियों के साथ एक विडियो में देखा गया है। ये विडियो एक जंगल में शूट किया गया है।

Advertisment

इस विडियो में जट्ट एक ऑटोमैटिक रायफल के साथ देखा जा सकता है। इसके साथ ही वो हिजबुल के आतंकियों से गले लगते हुए दिख रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कह रही है। उसका कहना है कि वो इस विडियो की पड़ताल कर रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि इस विडियो को दक्षिण कश्मीर के जंगलों में शूट किया गया है। 6 फरवरी को एसएमएचएस हॉस्पिटल से भागने के बाद नावीद सद्दाम पेड्डर के से मिला था।

नावीद को भगा कर ले जाने के वक्त उसके आतंकी साथियों ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी और भाग गए थे।

उसको भगा कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

और पढ़ें: MEA की सफाई, कहा- दलाई लामा पर भारत के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir LeT terrorist Naveed Jutt Naveed Jutt Video
Advertisment