पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश के आसार

गुरुवार को कश्मीर में ताजा बर्फबारी देखने को मिली. डोडा जिले में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई.

गुरुवार को कश्मीर में ताजा बर्फबारी देखने को मिली. डोडा जिले में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश के आसार

पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी बारिश के आसार( Photo Credit : ANI/ Twitter)

पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुबह 7 बजे के बाद भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को हुई बारिश के बाद तामपान में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है.

Advertisment

गुरुवार को कश्मीर में ताजा बर्फबारी देखने को मिली. डोडा जिले में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. कश्मीर की वादियों में घूमने गए सैलानी बर्फबारी का मजा लूटने नजर आए. कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई. बर्फ गिरने के बाद बाहर से आए लोगों में खुशी की लहर है और वे इस मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Delhi Weather weather report Delhi NCR Rain snowfall
Advertisment