फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को आएंगे भारत, रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर होगा जोर

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, मैरिटाइम, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, मैरिटाइम, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को आएंगे भारत, रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर होगा जोर

फाइल फोटो

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 9 मार्च को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, मैरिटाइम, अंतरिक्ष, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

Advertisment

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और उनकी पत्नी मैरी क्लाड मैक्रों 9 से 12 मार्च तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं।

बयान में कहा गया बै कि फ्रांस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सामरिक गठजोड़ एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा। इसके अलावा दोनों देशो के बीच समग्र द्विपक्षीय संबंध और राजनीतिक समझ को और गहरा बनाने पर जोर दिया जाएगा।

दोनों पक्ष आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, आधारभूत संरचना, स्मार्ट शहरीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग, युवा आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

और पढ़ें: मोदी सरकार बैंकों से फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ ला रही सख्त कानून

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति 11 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से जुड़े सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे ।

फ्रांस के राष्ट्रपति की पिछली बार 2016 में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आए थे।

और पढ़ें: पी. चिदंबरम ने कोर्ट में कार्ति से कहा, बेटे! चिंता मत करो, मैं हूं ना

Source : News Nation Bureau

Prime Minister Narendra Modi INDIA space Emmanuel Macron defence maritime
Advertisment