वेंकैया नायडू ने कहा, सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करना चाहिए

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि देश के लोग अपनी अभिव्यक्ति की आजादी से प्यार करते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों को उनके इस अधिकार का हर हाल में सम्मान करना चाहिए।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि देश के लोग अपनी अभिव्यक्ति की आजादी से प्यार करते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों को उनके इस अधिकार का हर हाल में सम्मान करना चाहिए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
वेंकैया नायडू ने कहा, सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करना चाहिए

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि देश के लोग अपनी अभिव्यक्ति की आजादी से प्यार करते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों को उनके इस अधिकार का हर हाल में सम्मान करना चाहिए।

Advertisment

वेंकैया ने रामनाथ गोयनका एक्सेलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड प्रदान करने के बाद कहा, 'लोग बेहतर जीवन की चाह रखते हैं और उनकी आशा और अपेक्षाएं ऊंची हैं। विपक्ष की अपनी अहमियत है और सरकार की अपनी।'

उन्होंने कहा, 'आप (सरकार) के पास विपक्ष की बातें सुनने की क्षमता होनी चाहिए। (बाद में) आप जो चाहें वो करें।' नायडू ने कहा कि बहस और चर्चा हमेशा समाधान पाने में मददगार होते हैं और एक-दूसरे के विचारों को समाहित करने की समझ होनी चाहिए।

नायडू ने पत्रकारिता के बारे में कहा कि इसकी शुरुआत मिशन के साथ हुई थी, लेकिन आज कुछ लोग इसका इस्तेमाल कमीशन के लिए कर रहे हैं।

और पढ़ें: गुजरात को मोदी सरकार का तोहफा, वडोदरा में बनेगा पहला रेल यूनिवर्सिटी

Source : IANS

Vice President Venkaiah Naidu Freedom Of Expression Ramnath Goenka
      
Advertisment