Advertisment

शहीद एस के विद्यार्थी की तीनों बेटियों को मिलेगी फ़्री शिक्षा, हायर एजुकेशन के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद

डीएवी सोसाइटी ने इन बच्चियों की पढ़ाई कराने का ज़िम्मा उठाया है। आरती, अंशू और अंशिका को 12वीं क्लास तक मुफ़्त शिक्षा का भरोसा दिलाया है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
शहीद एस के विद्यार्थी की तीनों बेटियों को मिलेगी फ़्री शिक्षा, हायर एजुकेशन के लिए भी मिलेगी आर्थिक मदद

आरती, अंशु और अंशिका- शहीद एस के विद्यार्थी की बेटियां

Advertisment

बिहार रेजिमेंट के शहीद एस के विद्यार्थी की बेटियों को फ़्री पढ़ाई मुहैया कराई जाएगी। डीएवी सोसाइटी ने इन बच्चियों की पढ़ाई कराने का ज़िम्मा उठाया है। आरती, अंशू और अंशिका को 12वीं क्लास तक मुफ़्त शिक्षा का भरोसा दिलाया है। आरती, अंशू और अंशिका क्लास 8, 6 और 2 में डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस मेडिकल यूनिट, गया में पढ़ती हैं।

पिता हो गए थे शहीद, बेटियां दे रहीं थी परीक्षा-

तीनों बच्चियों ने उरी में पिता के शहीद होने की ख़बर आने के बावजूद अगले दिन अपना एग्ज़ाम दिया था। स्कूल के प्रिंसिपल ए के जाना ने बताया कि 12 वीं क्लास के बाद भी बच्चियों की पढ़ाई का खर्च उठाने की कोशिश करेंगे। उनका भविष्य संवारने में हम उनकी मदद करेंगे।

इसके साथ ही स्कूल के बच्चों और टीचर्स के साथ गया में एक कैंडिल मार्च निकाला था। आपको बता दें कि उड़ी में हुए आतंकी हमले में सेना के बिहार रेजिमेंट के सिपाही एस के विद्यार्थी शहीद हो गए थे। शहीद विद्यार्थी की तीन बच्चियां और 1 दो साल का बेटा है।

Source : News Nation Bureau

SK Vidyarthi Uri Attack jammu-kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment