सागर में फ्रीडम वॉक के दौरान गूंजे देशभक्ति के तराने

सागर में फ्रीडम वॉक के दौरान गूंजे देशभक्ति के तराने

सागर में फ्रीडम वॉक के दौरान गूंजे देशभक्ति के तराने

author-image
IANS
New Update
fredom walk

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ फ्रीडम वॉक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति के गूंजते तरानों ने हर किसी को थिरकने को मजबूर कर दिया।

Advertisment

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 27 सितंबर से तीन अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। अंतिम दिन फ्रीडम वॉक का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट आई लव सागर पर सुबह छह बजे से ही बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं इकटठे होने लगे थे। पुलिस के जवानों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। बड़ी संख्या में युवतियां पगड़ी बांधकर कार्यक्रम में शामिल हुईं। आलम यह था कि सभी के कदम थिरक रहे थे।

योग विशेषज्ञ डॉ. राजपाल सिंह ने योगासन कराया और स्वस्थ रहने के लिए जरूरी व्यायाम के संबंध में जानकारी दी। ठीक आठ बजे सिविल लाइन से फ्रीडम वॉक की शुरूआत सीएफओ स्मार्ट सिटी सह उपायुक्त नगर निगम केपी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर की। सबसे आगे सफेद टी शर्ट और लाल पगडी पहनें युवतियां चल रही थीं, उनके पीछे पुलिस के जवान और फिर शहरवासी चल रहे थे। जय हिंद और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए सभी कालीचरण चैराहा, जिला पंचायत चौराहा, पुलिस कंट्रोल रूम होते हुए आईजी बंगला तिराहा पर स्थित सेल्फी प्वाइंट हमाओ सागर पहुंचे। उल्लासपूर्ण माहौल में यहां फ्रीडम वॉक का समापन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सागर स्मार्ट सिटी ने सर्किट हाउस के पास नमो उपवन तैयार कराया है। यहां सफाई करने के बाद विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। वॉकिंग ट्रैक बनाया गया और फव्वारा भी लगाया गया है। घरी घास का लॉन भी बनाया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment