जम्मू-कश्मीर साइबर पुलिस ने दो वरिष्ठ नागरिकों के बैंक खातों से जालसाजों द्वारा निकाले गए 30 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
साइबर पुलिस कश्मीर जोन श्रीनगर द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण साइबर धोखाधड़ी के दौरान दो वरिष्ठ नागरिकों के बैंक खातों से निकाली गई 30 लाख रुपए की राशि को पुन: प्राप्त करने में मदद मिली।
पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक का हवाला देते हुए कहा, घोटालों से सावधान रहें, साइबर जालसाजों के झांसे में न आएं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS