ठग डिस्को बाबा ने लगाए थाने में ठुमके, 35 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने जेल भेजा

पुलिस जब बाबा को उठा कर थाने ले गई तो ये डीसीपी दफ़्तर में जमकर नाचना शुरु कर दिया। जिसका वहां बैठे लोगों और पुलिसकर्मियों ने ख़ूब आनंद लिया।

पुलिस जब बाबा को उठा कर थाने ले गई तो ये डीसीपी दफ़्तर में जमकर नाचना शुरु कर दिया। जिसका वहां बैठे लोगों और पुलिसकर्मियों ने ख़ूब आनंद लिया।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
ठग डिस्को बाबा ने लगाए थाने में ठुमके, 35 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने जेल भेजा

थाने में पुलिसकर्मियों ने डिस्को बाबा के ठुमकों का जमकर मज़ा लिया

हैदराबाद के संतोषनगर थाने में पुलिस ने एक ठग बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा का असली नाम अनवारुल ख़ान है जिन पर आरोप है कि इन्होंने एक शख़्स से घर में दबा ख़जाना दिलाने का झांसा देकर 35 लाख रुपए ऐंठ लिए। और उसे नकली हीरे और सोना पकड़ा दिया। वहीं जब पीड़ित अवारुल्लाह ख़ान को इस बात का पता चला तो उसने इस मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस जब बाबा को उठा कर थाने ले गई तो ये डीसीपी दफ़्तर में जमकर नाचना शुरु कर दिया। जिसका वहां बैठे लोगों और पुलिसकर्मियों ने ख़ूब आनंद लिया। जिसके बाद पुलिस ने डिस्को बाबा को मामले में जांच के बाद जेल भेज दिया।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

hyderabad Disco Baba
Advertisment