फ्रांस में 25वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पांच के बीच काफी कड़ा मुकाबला है।
एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले ये उम्मीदवार- नेशनल फ्रंट की मैरीन ल पेन, एन मार्श के इमैनुएल मैक्रों, दि रिपब्लिकन्स के फ्रांस्वा फ्रियो, ला फ्रांस इनसोमाइजज के जां लुक मेलाशों और सोशलिस्ट पार्टी के बेनवा एमो हैं।
मतदान से ठीक दो दिन पहले पेरिस में आतंकी हमला हुआ था। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था चिंता का विषय बना गया है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए 50 हजार पुलिसकर्मियों और 5 हजार सैनिकों को सुरक्षा में लगाया गया है।
इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी मीडिया का दावा, पाकिस्तान के कराची में छुपा है अल कायदा सरगना जवाहिरी
इस चुनाव में फ्रांस्वा ओलांद का उत्तराधिकारी चुना जाएगा। अभी फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद का कार्यकाल 14 मई 2017 तक है।
इसे भी पढ़ेंः अफगान सैन्य शिविर पर तालिबान का हमला, 80 सैनिकों की मौत
HIGHLIGHTS
- फ्रांस के राष्ट्रपति पद के लिए 11 उम्मीदवार हैं मैदान
- मतदान से ठीक दो दिन पहले हुआ था पेरिस में आतंकी हमला
Source : News Nation Bureau