सरकार-किसान के बीच फिर नहीं बात, 19 जनवरी को होगी अगली बैठक

तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की वार्ता हुई. हालांकि, दोनों के बीच बातचीत बेनतीजा रही. सूत्रों के मुताबिक, किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकराया है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 19 जनवरी को अगली बैठक होगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
narendra tomar

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर( Photo Credit : फाइल फोटो)

तीनों कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की वार्ता हुई. हालांकि, दोनों के बीच बातचीत बेनतीजा रही. सूत्रों के मुताबिक, किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकराया है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 19 जनवरी को अगली बैठक होगी. आपको बता दें कि किसान संगठनों की ओर से कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है, जबकि मोदी सरकार संशोधनों का हवाला दे रही. 

Advertisment

आपको बता दें कि बैठक के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है. सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के सामने अपनी बात रखेगी. हम बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने किसानों की ज्यादातर मांगें मानी हैं. ब्रेक के बाद एमएसपी गारंटी अधिनियम पर चर्चा हुई.

वहीं, किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि बैठक में किसान संगठनों ने सरकर से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी स्वीकार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि किसान संगठनों एवं सरकार ने तय किया की बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही इसका हल निकालेंगे. किसान संगठनों का कहना है कि लंच के बाद एमएसपी और तीनों कृषि क़ानूनों पर विस्तृत चर्चा हुई.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Fram Laws farmer-protest PM modi Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
      
Advertisment