TDP लोकसभा सांसद घुसे वेल में, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग, कार्यवाही स्थगित

संसद के दोनों सदनों में जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तनाव और कासगंज का मुद्दा गर्मा सकता है और विपक्ष सरकार को घेर सकती है।

संसद के दोनों सदनों में जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तनाव और कासगंज का मुद्दा गर्मा सकता है और विपक्ष सरकार को घेर सकती है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
TDP लोकसभा सांसद घुसे वेल में, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग, कार्यवाही स्थगित

संसद भवन (फाइल फोटो)

बजट सत्र के चौथे दिन शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर चार सैनिकों के शहीद होने के बाद लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है।

Advertisment

विपक्ष सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग  कर रहा है। भारी हंगामे के बाद थोड़ी देर के लिए लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है। 

नोएडा में हुए फर्जी मुठभेड़ पर कल विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था और योगी सरकार से जवाब देने की मांग की थी।

जबरदस्त हंगामे के बाद कल राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया था। आज विपक्ष फिर से इसपर राज्य सरकार से जवाब देने की मांग कर सकता है।

LIVE UPDATES:

टीडीपी के सांसदों के प्रदर्शन के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

# टीडीपी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने दिया भरोसा कि सरकार आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर संवेदनशील

और पढ़ें: आर्मी के वाइस-चीफ बोले - हम नहीं हमारा एक्शन बोलेगा, पाकिस्तान को हुआ भारत से ज्यादा नुकसान

राज्यसभा में कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना पहला भाषण दिया था और देश के मौजूदा हाल के लिए कांग्रेस के 55 सालों के कुशासन को जिम्मेदार बताया था।

इसके जवाब में करीब आधे घंटे तक बोलते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार को गेम चेंजर नहीं बल्कि नेम चेंदर बताया था।

और पढ़ें: मालदीव में खतरनाक हुए हालात, राष्ट्रपति ने लगाया आपातकाल - सेना ने सुप्रीम कोर्ट को सील किया

Source : News Nation Bureau

budget-session rajya-sabha modi govt
Advertisment