कोल ब्लॉक आवंटन मामले में गोंडवाना इस्पात के निदेशक को चार साल की कैद

महाराष्ट्र के माजरा कोल ब्लॉक आबंटन घोटले में गोंडवाना इस्पात लिमिटेड के निदेशक को चार साल की सजा सुनाई गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कोल ब्लॉक आवंटन मामले में गोंडवाना इस्पात के निदेशक को चार साल की कैद

स्रोत: पीटीआई

महाराष्ट्र के माजरा कोल ब्लॉक आबंटन घोटले में गोंडवाना इस्पात लिमिटेड के निदेशक को चार साल की सजा सुनाई गई है।

Advertisment

कोल घाटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिये नियुक्त किये गए सीबीआई के विशेष जज भरत पराशर ने कंपनी के निदेशक अशोक डागा 1 करोड़ और और फर्म पर 60 लाख की जुर्माना भी लगाया है।

यूपीए सरकार के दौरान हुए कोल घोटाला मामले में कोर्ट ने डागा को दोषी पाया और 27 अप्रैल से उसे हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र में कोल ब्लॉक पाने के लिये उस पर धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का आरोप तय हुआ है।

डागा और उसकी कंपनी को कोर्ट ने तथ्य को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में समन किया था। उस पर दोष था कि गलत तथ्यों के आधार पर उसने कोल ब्लॉक पाने की कोशिश की थी।

डागा और उसकी फर्म पर आईपीसी के तहत 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दोषी पाते हुए सजा दी गई है।

और पढ़ें: AIIMS से RIMS पहुंचे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव

Source : News Nation Bureau

UPA Coal Scam Ashok Daga
      
Advertisment