महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीः तमिलनाडु छोड़ दक्षिण के सभी राज्यों ने बैठक से किया किनारा

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे।

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीः तमिलनाडु छोड़ दक्षिण के सभी राज्यों ने बैठक से किया किनारा

गांधी की 150वीं जयंती को लेकर बैठक करते राष्ट्रपति (फोटो- @rashtrapatibhvn)

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी को लेकर राष्ट्रपति भवन में बुलाई गई बैठक में तमिलनाडु के अलावा दक्षिण भारत के अन्य चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए।

Advertisment

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे।

बैठक में शामिल न होने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने कहा, 'हमे मंगलवार देर शाम इस बैठक के बारे में सूचना मिली। हमने पहले ही कैबिनेट बैठक बुला लिया था। बैठक को लेकर हम केंद्र को खत लिखेंगे। हम इस कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।'

वहीं सूत्रों ने बताया कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी कैबिनेट की बैठक बुलाई थी इस कारण वह राष्ट्रपति भवन नहीं पहुंच पाए।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी इस बैठक में भाग नहीं लिया। वह बीजेपी और कांग्रेस मुक्त मोर्चा तैयार करने के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिल रहे थे।

कर्नाटक में जारी विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली नहीं पहुंच पाए और इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बात की जानकारी उनके करीबी सूत्रों ने दी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Chandrababu Naidu Akhilesh Yadav rashtrapati-bhavan ramnath-kovind tamil-nadu kerala Karnataka South India K chandrasekhar rao Gandhi Anniversary Pinarai Vijayan
      
Advertisment