/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/29-BorderIndiaPakistan6.jpg)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है और तीन अन्य घायल हो गए हैं।पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
शहीद बीएसएफ जवान एचसी राय सिंह हरियाणा के झज्झर के रहने वाले हैं। शनिवार और रविवार के बीच में पाकिस्तान ने तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक महिला घायल हो गई थी।
Four #army jawans injured as #Pakistani army resorts to heavy firing in Rajouri sector.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2016
आपको बता दें कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत को अंजाम दे रहा है। वहीं भारतीय सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पिछले दिनों भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 7 सोल्जर्स मारे गए थे।