AC और हवाई चप्पल पर एक जैसा टैक्स नहीं लगा सकते: अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी यानि गुड्स एण्ड सर्विसेज टैक्स के तहत किस सामान या फिर किसी सेवा पर कितना टैक्स लगेगा ये साफ कर दिया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AC और हवाई चप्पल पर एक जैसा टैक्स नहीं लगा सकते: अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी यानि गुड्स एण्ड सर्विसेज टैक्स के तहत किस सामान या फिर किसी सेवा पर कितना टैक्स लगेगा ये साफ कर दिया है। अरुण जेटली ने जीएसटी टैक्स को लेकर चार स्लैब का प्रस्ताव रखा था। जेटली के मुताबिक लोगों के रोजाना जरूरतें की करीब 50 फीसदी चीजों को जीएसटी से बाहर रखा गया है जिसमें ज्यादातर चीजें खाने पीने की हैं।

Advertisment

जीएसटी से बाहर रखी गई इन चीजों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। बची हुई चीजों पर अरुण जेटली के अनुसार जीएसटी चार स्लैब में लागू होगा। यह स्लैब 6,12, 18, और 26 फीसदी के हिसाब से होंगे।

 

अरुण जेटली ने कहा जीएसटी के लागू होने से राज्यों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आम आदमी पर जीएसटी बिल का कोई बुरा प्रभाव ना पड़े।

वित्त मंत्री के मुताबिक समाज के अलग-अलग वर्ग जो सामान इस्तेमाल करते हैं उस पर आप एक जैसा टैक्स नहीं लगा सकते। एयर कंडीशनर और हवाई चप्पल पर एक समान दर पर टैक्स नहीं लगाया जा सकता इसलिए जीएसटी में टैक्स के चार स्लैब बनाए गए हैं।

GST Arun Jaitley Tax Modi Gov
      
Advertisment