दिल्ली : पुलिस हिरासत से भागकर मरने वाले का अफवाहों से वास्ता नहीं, दरोगा सहित 4 सस्पेंड

पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद छत से संदिग्ध हालात में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम अंशुमान था. घटना मध्य दिल्ली जिले के रंजीत नगर थाना इलाके की है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अंशुमान को पड़ोसी के साथ झगड़ा करने के आरोप में

author-image
Yogendra Mishra
New Update
सांकेतिक चित्र

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद छत से संदिग्ध हालात में गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम अंशुमान था. घटना मध्य दिल्ली जिले के रंजीत नगर थाना इलाके की है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अंशुमान को पड़ोसी के साथ झगड़ा करने के आरोप में पकड़ा था. पुलिस जब आरोपी को हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई तो वह फरार हो गया. पुलिस के चंगुल से छूटते ही अंशुमान पास के मकान की छत पर जा चढ़ा. छत पर पहुंचते ही उसने छलांग लगा दी. मध्य जिले के डीसीपी संजय भाटिया ने शुक्रवार शाम घटना की पुष्टि की.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पहलू खान भीड़ हिंसा के मामले में किशोर न्याय बोर्ड ने दो नाबालिगों को दोषी करार दिया

उन्होंने कहा, "अंशुमान की मौत की न्यायिक जांच कराई जा रही है. पुलिस अपने स्तर से भी जांच कर रही है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों सहित चार पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं."

डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक, "पकड़े गए युवक का रविवार को रात के वक्त दिल्ली में फैली हिंसा की अफवाहों से कोई लेना-देना नहीं था. अंशुमान को पड़ोसी के साथ झगड़ा करने के आरोप में तीन और चार मार्च की रात को पकड़ा गया था. चार मार्च को दिन के वक्त आरोपी को उसकी निशानदेही पर असलहा बरामद कराने को लेकर पुलिस टीम गई थी. उसी वक्त वो पुलिस हिरासत से फरार होकर एक छत से संदिग्ध हालातों में कूद गया."

यह भी पढ़ें- Yes Bank के पूर्व सीईओ राणा कपूर के घर पर पड़ा ईडी का छापा

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त ने कहा, "हमारी प्राथमिक जांच में चार पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई गई. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया था. चिकित्सकों के काफी प्रयासों के बाद भी उसकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी."

एक सवाल के जबाब में डीसीपी ने बताया, "नहीं यह आरोप बे-सिर-पैर का है कि पुलिस ने रविवार की रात दिल्ली में हिंसा फैलाने की अफवाहें फैलाने वालों के साथ अंशुमान को पकड़ा था."

Source : IANS

delhi-police Dead In Delhi Police Custody hindi news
      
Advertisment