दिल्ली जीटी करनाल रोड पर स्थित एक मैरिज हॉल में 4 लोग अचानक लिफ्ट के अंदर फंस गए, जिन्हें दमकल कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया है। दमकल विभाग को देर रात इस घटना की सूचना मिली।
जीटी करनाल रोड पर मौजूद शक्ति नगर के ग्रीन लाउंज फैशन मैरिज हॉल में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब वहां मौजूद लोगों को यह पता कि लिफ्ट में 4 लोग फंस गए हैं। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी।
दमकल विभाग को सूचना देने के बाद मैरिज हॉल में देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और लिफ्ट में फंसे लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई। दमकल कर्मियों ने लिफ्ट के ऊपरी हिस्से को काट कर एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला।
करीब 4 घंटे चले इस ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दमकल कर्मियों ने लिफ्ट की ऊपरी सतह को नुकीली चीज के माध्यम से काट कर बाहर निकाल लिया।
दमकल कर्मियों ने जिन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है उनमें सतीश कुमार (उम्र 70 साल), राजकुमारी (उम्र 67 साल), विनेश (उम्र 36 साल) और रोशन लाल (उम्र 80 साल) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS