जासूसी के आरोप में फंसे पाकिस्तान उच्चायोग के चार और अधिकारी वापस गये

पाक उच्‍चायोग के कर्मचारी महमूद अख्‍तर ने पूछताछ में कथित तौर पर इन चारों अधिकारियों का नाम बताया है।

पाक उच्‍चायोग के कर्मचारी महमूद अख्‍तर ने पूछताछ में कथित तौर पर इन चारों अधिकारियों का नाम बताया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
जासूसी के आरोप में फंसे पाकिस्तान उच्चायोग के चार और अधिकारी वापस गये

File Photo- Getty images

दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात चार अधिकारियों को वापस भेजा गया है। पाक उच्‍चायोग के कर्मचारी महमूद अख्‍तर ने पूछताछ में कथित तौर पर इन चारों अधिकारियों का नाम बताया है।

Advertisment

पिछले हफ्ते पाकिस्‍तानी हाई कमीशन के स्‍टाफर अख्‍तर को जासूसी के लिए भारत से निष्कासित कर दिया गया था और उसे 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया।

महमूद अख्‍तर को पुलिस ने बुधवार को दिल्‍ली चिडि़याघर के पास पकड़ा था, जब वह राजस्‍थान के दो लोगों से संवेदनशील इंटेल और दस्तावेज ले रहा था।

pakistan Pakistan High Commission Delhi INDIA New Delhi
Advertisment