महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार की सुबह तेज गति ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि रविवार घटना आज सुबह जिले के पाली गांव के निकट उस समय हुई जब कार में सवार होकर ये लोग एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 22 से 30 साल के बीच है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद उसने कार को टक्कर मार दी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि बीड देहात पुलिस थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: मकान खरीदना हुआ सस्ता, सरकार ने निर्माणाधीन घरों पर घटाई 5% GST की दर
वहीं, महाराष्ट्र के नासिक में भी रविवार को दो ट्रकों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हो गए. ग्रामीण नियंत्रण कक्ष के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एक धार्मिक समारोह के लिए नासिक से केदराय जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य भारी वाहन से टकरा गया.
Source : News Nation Bureau