बिहार की राजधानी पटना के अति-व्यस्तम इलाके अशोक राजपथ से गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए। इन सभी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तीनों कैदी ने पुलिस की आंखों में झंडू वाम लगा दिया। पुलिस के जवान कुछ समझ पाते तब तक तीनों फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, फुलवारी शरीफ जेल से गुरुवार को 43 कैदियों को लेकर एक वैन पटना सिविल कोर्ट जा रही थी। इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज के पास सड़क जाम था।
जाम के कारण वैन जब रुका तब पुलिस के जवान वैन से उतरे। इस दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मी की आंखों में झंडू बाम लगा दिया। सिपाही उमेश बिंद को कैदियों द्वारा धक्का देने के कारण एक हाथ की हड्डी टूट गई और तीन कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों के नाम सोनू शर्मा, नीरज चौधरी और सोनू कुमार बताया जा रहा है।
टाउन डीएसपी एके सिंह ने बताया कि वैन पर कैदियों को लेकर पांच पुलिसकर्मी चले थे। उन्होंने कहा कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी फरार कैदी आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कैदियों के पास झंडू वाम कहां से आया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS