Advertisment

आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय होगी बिहार पुलिस

आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय होगी बिहार पुलिस

author-image
IANS
New Update
Four cop

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बदलते दौर में आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बिहार पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाने को लेकर पहल शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय की भी इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ी है।

इस बीच, सभी जिलों को भी सोशल नेटवकिर्ंग साइटों पर अपना अकाउंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय सोशल साइटों पर आम नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने पर एक्शन लेती भी दिख रही है। हालांकि घटनाओं को लेकर सोशल साइटों पर जल्दी अद्यतन जानकारी नहीं हो रही हो, लेकिन सफलता की जानकारी को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय दिख रही है।

बताया गया है कि फेसबुक और ट्विटर पर सभी जिलों को अकाउंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं और इसको लगातार अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने कहा कि अधिकांश बड़े जिलों में ऐसे अकाउंट सक्रिय हैं, जिन छोटे जिलों की सोशल मीडिया पर सक्रियता कम है, उन्हें भी सक्रियता बढ़ाने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया आम लोगों से संपर्क स्थापित करने का सबसे अच्छा माध्यम है, ऐसे में लोगों के बीच सही बातें पहुंचाई जा सकती हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर सोशल मीडिया के संचालन और प्रबंधन के लिए एक टीम गठित करने की बात कही गई है, जिससे इसका सफल संचालन किया जा सके।

अधिकारी बताते हैं कि आम जनता के बीच कई बातें गलत तरीके से पहुंच जाती है, ऐसे में इसे रोकने में यह प्रयास कारगर साबित हो सकता है।

तनावपूर्ण घटनाओं के बाद लोगों को जागरूक करने, सही बातें लोगों तक पहुंचाने में और तनाव को कम करने में यह प्रयास काफी कारगर हो सकता है। वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment