बिहार सरकार ने मंगलवार को बालू के अवैध खनन मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, चार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
सरकार ने आईपीएस अधिकारी तथा औरंगाबाद के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका और भोजपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक राकेश राकेश दुबे को बालू के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, इसमें संलग्न लोगों को मदद पहुंचाने, अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त रहने, अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने एवं संदिग्ध आचरण से संबंधित आरोपों के कारण निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावे औरंगाबाद (सदर) के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनूप कुमार, भोजपुर के पंकज कुमार रावत, पाली के तनवीर अहमद और डेहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार को कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही, सरकारी आदेश की अवहेलना तथा राज्य के सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के आरोप में निलंबित किया गया है।
इन सभी अधिकारियों को को आर्थिक अपराध इकाई की जांच रिपोर्ट के आधार पर पहले ही पद से हटा दिया गया था।
इधर, कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है। इन सभी हटाए गए अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS